Obama und xi jinping biography in hindi

Barack Obama biography in hindi – “बराक ओबामा” एक ऐसा नाम है जो अमेरिका की राजनीति में आंधी की तरह उठा और देखते ही देखते पूरी दुनिया पर छा गया। अमेरिका के पहले अश्वेत 44 वे राष्ट्रपति “बराक ओबामा” का कहना है कि–
“लाखों लोगों की आवाज, जो परिवर्तन चाहती है, उसकी ताकत के सामने कोई खड़ा नहीं रह सकता। ईश्वर को याद रखो और हमेशा सच बोलो। “Yes We Can” (हम कर सकते हैं)।”

बराक ओबामा का पूरा नाम “बराक हुसैन ओबामा” है। इनके पिता “बराक ओबामा सीनियर” अफ्रीकी मुस्लिम मूल के नागरिक थे, जो कीनिया में बकरियां चरा कर अपना जीवन -यापन करते थे। समय बदला और उन्हें स्कॉलरशिप मिली और वह अपने सपने पूरे करने के लिए “हवाई यूएसए” आ गए। जहां उनकी मुलाकात “एन दनम” से हुई जो एक वाइट क्रिश्चियन अमेरिकन थी। दोनों ने शादी की और उन्हीं की संतान के रूप में 4 अगस्त 1961 को “होनोलूलू” में बराक हुसैन ओबामा का जन्म हुआ। बराक ओबामा सीनियर के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं रहे और 1964 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।

1965 में “एन दनम” ने “लोलो स्वीट रो” से दूसरी शादी की, जो इंडोनेशियाई मूल के नागरिक थे। पढ़ाई पूरी होते ही एन दनम, बराक ओबामा और “लोलो स्वीट रो” इंडोनेशिया आकर बस गए। करीब 9 साल की उम्र तक बराक इंडोनेशिया में रहे और 2 साल तक उन्होंने इंडोनेशिया की स्थानीय भाषा में शिक्षा ली। यहां पर ओबामा की मां ने उनकी सौतेली बहन “माया” को भी जन्म दिया। बेहतर शिक्षा के लिए मां एन दनम, बराक ओबामा और माया को लेकर अपने माता-पिता के घर वापस USA आ गई। अपने नाना नानी के पास रहते हुए बराक ओबामा ने एक अकैडमी में एडमिशन लिया, लेकिन यहां पर उनके दिन मुश्किलों से भरे थे। उनकी क्लास में उनके जैसे केवल तीन काले बच्चे थे, काले होने की वजह से क्लास में उन्हें भेदभाव पूर्ण व्यवहार सहन करना पड़ता था। ओबामा ने अपने कॉलेज की जिंदगी के बारे में बताया कि कैसे कभी-कभी वह शीशे के सामने खड़े हो कर देखा करते कि आखिर ऐसा क्या है?

Brendan swords biography decelerate barack

जो मेरे साथ गलत होता है और लोग मुझसे इस तरह दोगला व्यवहार करते हैं।

ओबामा ने अपने माता-पिता के तलाक हो जाने के बाद, केवल एक बार अपने पिता को देखा था। जब किसी काम की वजह से 1971 में थोड़े समय के लिए वह “हवाई” आए थे। उस बारे में याद करते हुए ओबामा कहते हैं कि मुझे हमेशा उनकी कमी रही थी। बाकी लोगों के माता-पिता दोनों होते थे जबकि मेरे पिता मेरे लिए एक पहेली की तरह थे। बराक ओबामा के पिता की मृत्यु 24 नवंबर 1982 को एक कार हादसे में हो गई थी।

ओबामा ने इसके बाद लॉस एंजेलिस की एक कॉलेज में दाखिला लिया। जिस के कुछ समय बाद उन्हें “कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क” में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां उन्होंने “राजनीति विज्ञान” (Political Sience) से डिग्री ली। उसके बाद उन्होंने 2 साल बिजनेस सेक्टर में काम किया और फिर 1985 में वह शिकागो चले गए, जहां उन्होंने कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर के रूप में काम किया। इसके बाद ओबामा ने “Trinity United Church Of Christ” को ज्वाइन किया।

इसके बाद वह अपने पिता के देश कीनिया गए। वह उस जगह गए, जहां उनके पिता और दादा की कब्र थी। बराक ओबामा ने इस बारे में अपनी किताब में लिखा है “मैं एक लंबे समय तक वह उन दोनों की कब्रों के बीच बैठ कर रो रहा था। मैंने इस जिंदगी में कई रंग देखे हैं वह भी तब, जब मैं अमेरिका में था। एक काले लड़के के तौर पर मैंने कई मुश्किलें झेली और यह सब एक समंदर पार, धरती के इस छोटे से हिस्से से जुड़ा हुआ है।”

कीनिया से लौटने के बाद ओबामा ने 1981 में “हार्वर्ड स्कूल” में दाखिला ले लिया। इसके अगले ही साल उन्होंने कानूनी फर्म में दाखिला लिया, जहां उनकी मुलाकात “मिशेल रॉबिंसन” से हुई जो खुद एक वकील थी। यहां से ओबामा के हसीन ख्वाबों को पंख लग गए और उनकी की प्यार भरी जिंदगी शुरू हुई, दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।

ओबामा को फरवरी 1990 में पहला “Harvard Law review editor” भी चुना गया। 1991 में वह हार्वर्ड से ग्रेजुएट हो गए। लॉ स्कूल के बाद सिविल राइट्स लॉ की प्रैक्टिस के लिए वह शिकागो में एक फर्म के साथ जुड़े, जहां पर उन्होंने बच्चों को “यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो लॉ स्कूल” में पढ़ाना शुरू किया। ओबामा 1992 से 2004 तक धीरे-धीरे लेक्चरर के तौर पर पढ़ाते रहे और बाद में प्रोफेसर बन गए। 3 अक्टूबर 1982 को बराक ओबामा और मिशेल की शादी हुई और बाद में वह कैनवुड चले गए। शादी के बाद ओबामा के घर में दो बेटियां मालिया और साशा हुई।

बराक ओबामा ने 1995 में अपनी ऑटो बायोग्राफी “DREAM FROM MY FATHER” पब्लिश की थी। “The Story Heed Race and Inheritance” जिसे काफी प्रशंसा मिली थी। इसके बाद यह कुल 25 भाषाओं में पब्लिश हुई और बाद में इसका दूसरा एडिशन 2004 में पब्लिश हुआ। इस किताब का ऑडियो एल्बम भी लॉन्च हुआ, जिसे खुद बराक ओबामा ने narrate किया था जिसे “ग्रैमी अवार्ड” भी मिला है।

एक वकील होने के नाते ओबामा को राजनीतिक जीवन में आने की प्रेरणा मिली। उन्होंने 1996 का state सीनेटर का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2004 में बराक ओबामा “यू एस सीनेटर” का चुनाव लड़े और इस में जीत हासिल की। इसके बाद सियासत की इस सितारे ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ओबामा ने इराक युद्ध का विरोध करना शुरू कर दिया और यही बात उन्हें राष्ट्रपति बनने की दौड़ में ले आई।

इसके बाद ओबामा ने दूसरी किताब भी लिखी। जिसका नाम “द ऑडसिटी ऑफ़ होप थॉट्स ऑन रिक्लेमिंग द अमेरिकन ड्रीम” था। इस किताब में ओबामा का अमेरिका के प्रति जो दृष्टिकोण था, उसके बारे में लिखा गया था। थोड़े ही दिनों में यह किताब “न्यूयॉर्क टाइम्स” और “अमेज़न वेबसाइट” पर “बेस्ट सेलिंग बुक”(Best Selling Book ) बन गई थी।

ओबामा की लोकप्रियता को देखते हुए “डेमोक्रेटिक पार्टी” ने 2008 में होने वाले प्रेसिडेंट चुनाव के लिए बराक ओबामा को खड़ा किया। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार “जॉन मैकेन” को, ओबामा ने भारी मतों के अंतर से हराया। बराक ओबामा अमेरिका के पहले “अश्वेत अफ्रीकन अमेरिकन राष्ट्रपति” बने। उनके शानदार काम की बदौलत 2012 में भी डेमोक्रेटिक पार्टी ने ओबामा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया और 2012 में भी वह भारी मतों से जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति बने।

वैसे तो बराक ओबामा ने कई सारी उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 9/11 के जवाब में ओबामा ने जो कार्रवाई की, उसके लिए अमेरिका उन्हें हमेशा याद रखेगा। जब पाकिस्तान के अंदर ऐबटाबाद में अमेरिका की “नेवी सील कमांडो” की मदद से, अलकायदा के मुखिया और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी “ओसामा बिन लादेन” को मारने के लिए पाकिस्तान के अंदर जाकर रात में ऑपरेशन को अंजाम दिया और ओसामा बिन लादेन को मार गिराया।

2009 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक सहयोग के लिए “शांति का नोबेल पुरस्कार” भी दिया गया है। ओबामा अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति हैं परंतु उनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई। आज भी लोग उन्हें राष्ट्रपति जैसा सम्मान देते हैं। यहां तक कि जब राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव होने थे तब फ्रांस के लोगों ने एक पिटीशन तैयार किया था जिसमें वह बराक ओबामा को फ्रांस का राष्ट्रपति बनाना चाहते थे लेकिन ओबामा ने इसे स्वीकार नहीं किया।

बराक ओबामा अमेरिका के छठवें ऐसे राष्ट्रपति है जो बाएं हाथ से अपने सारे काम करते हैं। बराक ओबामा को बॉक्सिंग बहुत पसंद है। उनके पास मोहम्मद अली के बॉक्सिंग ग्लब्स भी है और मोहम्मद अली उनके पसंदीदा बॉक्सर हैं। कॉलेज के दिनों में बराक ओबामा एक चेन स्मोकर थे, जिसकेेेे कारण लोगों ने उनका निकनेम “बराक ओ गांजा” रख दिया था। ओबामा ने 2008 में राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपनी पत्नी मिशेल ओबामा से सिगरेट छोड़ने का वादा किया था जिसे ओबामा ने निभाया और अब ओबामा सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाते।

बराक ओबामा अपने जीवन में 3 लोगों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वह तीन लोग हैं– महात्मा गांधी, अब्राहम लिंकन और मार्टिन लूथर किंग। बराक ओबामा हमेशा अपनी पॉकेट में “हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा” रखते हैं जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है। इसके अलावा उनकी पॉकेट में पोप फ्रांसिस द्वारा दी गई “रोज रिबिट्स” एक बौद्ध भिक्षु द्वारा दी गई छोटी सी “भगवान बुद्ध की प्रतिमा” एक “सिल्वर पोकर सिक्का” और एक “कॉप्टिक क्रॉस” हमेशा रहते हैं। ओबामा कहते हैं कि मैं सुपरस्टिशस नहीं हूं परंतु यह चीजें मुझे मेरे लंबे राष्ट्रपति कार्यकाल के सफर के, यादगार लम्हों की याद दिलाती हैं।

Copyright ©dadveil.e-ideen.edu.pl 2025